T20 WC 2020 : Smriti Mandhana's bad form continues, departs on 17 against Sri Lanka| वनइंडिया हिंदी

2020-02-29 18

Smriti Mandhana's bad form continues in ICC Womens T20 World cup 2020 as she departs on 17 against Sri Lanka. It was Pitched up ball, in the slot and Mandhana decides to loft it over mid-on. Doesn't get the required elevation and gifts a catch to mid-on. Kavisha Dilhari grabs the easy catch and Prabodhani gives Sri Lanka a big breakthrough.

टीम इंडिया की स्मृति मंधाना का खराब प्रदर्शन जारी है. स्मृति मंधाना एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रही. श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना महज 17 रन बनाकर आउट हो गयी. इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया. जिसमें तीन चौके भी शामिल थे. स्मृति मंधाना के लगातार फ्लॉप होने की वजह से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गयी है. चूँकि, टीम को अब नॉकआउट राउंड में खेलना है और यही सिलसिला चलता रहेगा. तो टीम इंडिया के लिए विश्वकप की राहें मुश्किल हो जाएगी. आपको बता दें, स्मृति श्रीलंका के खिलाफ उदेशिका प्रबोधनी की ऑफ़ स्टम्प गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारना चाहती थी.

#SmritiMandhana #T20WC2020 #INDvsSL